scorecardresearch
 

एक आंख से अंधा था लादेन: अल जवाहिरी

अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन युवावस्था में दुर्घटना के दौरान एक आंख खो बैठा था. इसका खुलासा अल कायदा के वर्तमान प्रमुख अयमान अल जवाहिरी ने हालिया प्रदर्शित वीडियो में यह रहस्योद्घाटन किया.

Advertisement
X
ओसामा बिन लादेन
ओसामा बिन लादेन

Advertisement

अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन युवावस्था में दुर्घटना के दौरान एक आंख खो बैठा था. इसका खुलासा अल कायदा के वर्तमान प्रमुख अयमान अल जवाहिरी ने हालिया प्रदर्शित वीडियो में यह रहस्योद्घाटन किया.

समाचार पत्र 'डेली मेल' के अनुसार जवाहिरी ने कट्टरपंथी इस्लामी वेबसाइट पर 'डेज विद इमाम' नाम के एक घंटे के वीडियो में यह दावा किया. अमेरिकी कमांडो ने पिछले वर्ष मई में पाकिस्तान में लादेन को मार गिराया था.

जवाहिरी ने वीडियो में बताया कि ओसामा भी एक समय मुस्लिम ब्रदरहुड का सदस्य था. पत्र के अनुसार जवाहिरी ने कहा कि सऊदी अरब में जन्मे ओसामा की दाईं आंख युवावास्था में एक दुर्घटना में नष्ट हो गई थी.

जवाहिरी ने बताया कि मुस्लिम ब्रदरहुड की सऊदी अरब की शाखा ने लादेन को इसीलिए निकाला था क्योंकि वह अफगानिस्तान में सोवियत संघ के खिलाफ जेहाद करने पर जोर दे रहा था. समाचार पत्र के अनुसार जवाहिरी का वीडियो कम से कम दो महीने पुराना है क्योंकि वह मुस्लिम लोगों को रमजान की बधाई दे रहा है.

Advertisement
Advertisement