scorecardresearch
 

लादेन के मारे जाने से अमेरिका हुआ ज्यादा सुरक्षित: रोमनी

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी ने अलकायदा के ठिकानों पर अमेरिका द्वारा किए गए ड्रोन हमलों को ओबामा प्रशासन की उपलिब्धयों में से एक मानते हुए कहा कि ओसामा बिन लादेन की मौत से अमेरिका ज्यादा सुरक्षित हो गया.

Advertisement
X
ओसामा बिन लादेन
ओसामा बिन लादेन

Advertisement

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट रोमनी ने अलकायदा के ठिकानों पर अमेरिका द्वारा किए गए ड्रोन हमलों को ओबामा प्रशासन की उपलिब्धयों में से एक मानते हुए कहा कि ओसामा बिन लादेन की मौत से अमेरिका ज्यादा सुरक्षित हो गया.

रोमनी से जब पूछा गया कि क्या राष्ट्रपति ओबामा के नेतृत्व की वजह से देश ज्यादा सुरक्षित या कम सुरक्षित हुआ तो रोमनी ने कहा देश ‘कुछ हद तक ज्यादा सुरक्षित’ हुआ.

रोमनी ने कहा कि ओसामा बिन लादेन से मुक्ति मिलना, मुझे लगता है कि यह राष्ट्रपति ओबामा की एक सफलता रही. उन्होंने सील टीम छह को अधिकार दिया और ओसामा को बाहर निकालने का आदेश दिया. यह एक बड़ी उपलब्धि थी. अलकायदा के ठिकानों पर हमलों के लिए ड्रोन मिसाइल का प्रयोग करना मुझे लगता है कि सकारात्मक घटनाक्रम थे.

Advertisement
Advertisement