scorecardresearch
 

भारत के साथ बेहतर संबंधों के लिए पाकिस्तान प्रतिबद्ध: जरदारी

पाकिस्तान के भारत के साथ अच्छे संबंधों के लिए प्रतिबद्ध होने की बात को रेखांकित करते हुए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि आशा है कि सभी विवादों का बातचीत के जरिए हल निकालने की कोशिशें रंग लाएगी.

Advertisement
X
आसिफ अली जरदारी
आसिफ अली जरदारी

पाकिस्तान के भारत के साथ अच्छे संबंधों के लिए प्रतिबद्ध होने की बात को रेखांकित करते हुए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि आशा है कि सभी विवादों का बातचीत के जरिए हल निकालने की कोशिशें रंग लाएगी.

Advertisement

लाहौर और अमृतसर में ‘साउथ एशियन फ्री मीडिया एसोसिएशन’ की ओर से 13 अगस्त आयोजित किए जाने वाले संगोष्ठी के लिए अपने संदेश में यह बातें कहीं.

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक सरकार और पाकिस्तान के लोग ‘उपमहाद्वीप में शांति और सहयोग विकसित होते हुए देखना चाहते हैं.’

जरदारी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान टिकाउ शांति और सुरक्षा चाहते हैं ताकि वे अपने लोगों के सामाजिक और आर्थिक विकास पर फोकस कर सकें.

Advertisement
Advertisement