भारत में डीजल की कीमत में पांच रुपये प्रतिलीटर की तीव्र वृद्धि हुई है, वहीं पड़ोसी पाकिस्तान में सोमवार को डीजल की कीमत घटा दी गई. लेकिन पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल और कॉम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमतें बढ़ा दी है.
समाचार पत्र डॉन के अनुसार, हाईस्पीड डीजल और लाइट डीजल की कीमत में क्रमश: 1.75 रुपये और 14 पैसे की कमी की गई है.
पाकिस्तान सरकार ने हालांकि रविवार को पेट्रोल और सीएनजी की कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया. पेट्रोल की कीमत 6.82 रुपये बढ़ा दी गई है. हाई ऑक्टेन और केरोसिन तेल की कीमतें क्रमश: 1.5 रुपये और 62 पैसे बढ़ा दी गई हैं.
इसके साथ पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत अब 106.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है.