scorecardresearch
 

पाकिस्तान: यूट्यूब के 700 इस्लाम विरोधी लिंक बंद

पाकिस्तान ने सोमवार को यूट्यूब पर इस्लाम विरोधी फिल्म के 700 से अधिक लिंक बंद कर दिए. यह निर्णय पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सरकारी संस्था पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन ऑथोरिटी (पीटीए) को इस्लाम विरोधी फिल्म के लिंक बंद करने का आदेश दिए जाने के बाद लिया गया.

Advertisement
X
पाकिस्तान
पाकिस्तान

Advertisement

पाकिस्तान ने सोमवार को यूट्यूब पर इस्लाम विरोधी फिल्म के 700 से अधिक लिंक बंद कर दिए. यह निर्णय पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सरकारी संस्था पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन ऑथोरिटी (पीटीए) को इस्लाम विरोधी फिल्म के लिंक बंद करने का आदेश दिए जाने के बाद लिया गया.

प्रधान न्यायाधीश मोहम्मद इफ्तिखार चौधरी ने पीटीए को निर्देश दिया था कि इस्लाम या पैगम्बर मोहम्मद का किसी भी तरह अपमान करने वाली निंदनीय सामग्री को प्रतिबंधित किया जाए. उन्होंने पीटीए के प्रमुख को इन निर्देशों पर कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा.

पीटीए के महानिदेशक ने न्यायालय को बताया कि इस्लाम विरोधी फिल्म के करीब 100 नए क्लिप प्रतिदिन यूट्यूब पर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीटीए ने यूट्यूब को पत्र लिखकर ये क्लिप हटाने के लिए कहा तो जवाब में यूट्यूब ने कहा कि उसका पाकिस्तन की सरकार के साथ ऐसा कोई समझौता नहीं है.

Advertisement
Advertisement