पाकिस्तान ने सोमवार को स्वदेशी तकनीक से विकसित परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता वाली क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. इसकी मारक क्षमता 700 किलोमीटर है.
सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बाबर क्रूज मिसाइल हत्फ-7 जमीन के साथ-साथ समुद्र में भी निशाना भेद सकती है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 'इसमें राडार से बच निकलने की विशेषताएं हैं. यह टेरेन कॉन्टुअर मैचिंग (टेरकॉम) तथा डिजिटल सीन मैचिंग एंड एरिया को-रिलेशन (डीएसएमएसी) की आधुनिक क्रूज मिसाइल प्रौद्योगिकी से लैस है. यह परमाणु एवं परंपरागत हथियार ले जा सकती है.' मिसाइल का परीक्षण आधुनिक सुविधाओं से लैस मल्टी ट्यूब मिसाइल लांच व्हीकल (एमएलवी) से किया गया.
सेना ने कहा, 'सिस्टम में मिसाइल फ्लाइट पथ के वास्तविक समय रिमोट निगरानी की क्षमता जोड़ी गई है. यह परीक्षण पाकिस्तन की प्रतिरोधक क्षमता तथा राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बनाता है.'
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ तथा ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल खालिद शमीम वाइने ने वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों को परीक्षण की बधाई दी.