पाकिस्तान यूट्यूब पर लगा प्रतिबंध अगले महीने हटा लेगा. यूट्यूब पर एक कथित इस्लाम विरोधी फिल्म जारी होने के बाद इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
समाचार पत्र 'डॉन' के मुताबिक पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) के अध्यक्ष फारूक एवान ने कहा कि वेबसाइट 20 दिन के अंदर दोबारा शुरू की जा सकती है.
एवान ने कहा कि यूट्यूब की मालिक कम्पनी गूगल से वेबसाइट पर जारी इस्लाम-विरोधी फिल्म के ईशनिंदा वाले अंशों को ब्लॉक करने के लिए बात की जा रही है. फिल्म के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने सितम्बर में वेबसाइट प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया था.