scorecardresearch
 

भारत ने की पाकिस्‍तान की तरक्‍की की कामना

विदेश मंत्री एसएम कृष्णा द्वारा अपनी यात्रा पर संतोष प्रकट करने और पाकिस्तान के साथ भरोसे का संबंध बनाने का वादा किए जाने के साथ भारत ने पाकिस्तान की शांति, प्रगति और स्थायित्व की कामना की.

Advertisement
X

विदेश मंत्री एसएम कृष्णा द्वारा अपनी यात्रा पर संतोष प्रकट करने और पाकिस्तान के साथ भरोसे का संबंध बनाने का वादा किए जाने के साथ भारत ने पाकिस्तान की शांति, प्रगति और स्थायित्व की कामना की.

Advertisement

कृष्णा ने अपनी तीन दिवसीय यात्रा की समाप्ति पर पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ अपनी वार्ता को सार्थक बताया. इस यात्रा के दौरान उदार वीजा नियम के समझौते पर भी हस्ताक्षर किया गया.

कृष्णा ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ और विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के साथ अपनी वार्ता के बारे में कहा कि यह दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध में मदद पहुंचाने जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह मेरी और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह तथा भारत के अवाम की दिली तमन्ना है कि पडोसी मुल्क पाकिस्तान में स्थिरता, शांति और प्रगति हो क्योंकि ऐसा होना समूचे क्षेत्र के लिए अच्छा होगा.

कृष्णा के साथ गये भारतीय अधिकारियों ने कहा, ‘मंत्री अपनी यात्रा से कुल मिलाकर संतुष्ट हैं.’ उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री की पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं से अच्छी चर्चा हुई और इसे जारी रहना चाहिए.

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच इस्लामाबाद में दो दिन से अधिक समय तक चर्चा हुई. कृष्णा और पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने आतंकवाद, जम्मू कश्मीर और सियाचिन सहित सभी द्विपक्षीय मुद्दों के अंतिम दौर की चर्चा की समीक्षा की. उन्होंने भविष्य में होने वाली चर्चाओं का खाका भी तैयार किया. दोनों मंत्रियों ने संयुक्त आयोग की बैठक की अध्यक्षता भी की.

कृष्णा की यात्रा के दौरान दोनों ही देशों ने विदेश मंत्री की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों ने उदार वीजा नियम और सांस्कृतिक आदान प्रदान के लिए समझौते कर नागरिकों के आपसी संपर्क के क्षेत्र में प्रगति की.

मुंबई हमलों से जुड़े मामलों के बारे में भारत की चिंताओं पर कोई प्रगति नहीं हुई. इस्लामाबाद ने सिर्फ इतना भरोसा दिलाया कि वह अपने कानून के मुताबिक साजिशकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करेगा.

पाकिस्तान यात्रा के आखिरी दिन कृष्णा ने देश के सांस्कृतिक केंद्र लाहौर की यात्रा की. वहां उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ और राज्यपाल लतीफ खोसा से मुलाकात करने के अलावा ऐतिहासिक ‘मीनार ए पाकिस्तान’, डेरा साहिब गुरुद्वारा और दाता दरबार सूफी दरगाह की यात्रा की.

कृष्णा ने ‘मीनार ए पाकिस्तान’ की आगंतुक पुस्तिका में लिखा, ‘मैं पाकिस्तान की यात्रा से खुश हूं. मैं पाकिस्तान के अवाम की शांति एवं प्रगति की कामना करता हूं. भारत एक स्थिर और समृद्ध पाकिस्तान देखना चाहता है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि दो संप्रभु देश- भारत और पाकिस्तान को सम्मानजनक और शांतिपूर्ण माहौल में अच्छे पड़ोसी की तरह रहने की जरूरत है. अपने नागरिकों का उज्‍ज्‍वल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए दोनों देशों को साथ साथ काम करने की जरूरत है.’ कृष्णा ने कहा कि पाकिस्तान के साथ विश्वास और पारस्परिक फायदे वाले चौतरफा सहयोग के रिश्ते को बनाने के प्रति भारत प्रतिबद्ध बना रहेगा.

इस्लामाबाद से यहां आने पर उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि दोनों देशों ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किया है. वहां उन्होंने पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ से मुलाकात की.

कृष्णा ने मुख्यमंत्री आवास में शाहबाज शरीफ से मुलाकात की, जिस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. शाहबाज ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सभी लंबित मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए.

शाहबाज ने कृष्णा से कहा कि ‘अच्छा आतंकवाद’ और ‘बुरा आतंकवाद’ जैसी कोई चीज नहीं है तथा इस तरह के आतंकवाद के खिलाफ पीएमएल एन सरकार की सख्त नीति है. उन्होंने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों पर होनी चाहिए.’ उन्होंने कहा कि दोनों देशों को अवाम के बीच संपर्क को बढ़ावा देना चाहिए.

Advertisement

कृष्णा ने कहा कि दोनों देशों के लोग शांति और दोस्ताना संबंध चाहते हैं. राजभवन में राज्यपाल खोसा से अपनी मुलाकात में कृष्णा ने कहा, ‘दोनों देशों ने लोकतंत्र के दौर में बेहतर संबंध विकसित किया है और उनके बीच मुद्दे एक दो बैठकों में हल नहीं हो सकते हैं इसके बजाय इसके लिए वार्ता की प्रक्रिया जारी रखने की जरूरत है.’

खोसा ने कहा कि कश्मीर सहित दोनों देशों के बीच सभी मुद्दों को वार्ता की प्रक्रिया के जरिए हल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘दोनों देशों के लोगों खासकर युवा ‘घृणा की राजनीति’ खत्म करना चाहते हैं.’

Live TV

Advertisement
Advertisement