पाकिस्तान में क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए इमरान खान को टोरंटो में न्यूयॉर्क जा रहे विमान से उतारा गया और कहा जा रहा है कि अमेरिकी अधिकारियों ने उनसे पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमलों पर उनके रुख को लेकर पूछताछ की.
पाकिस्तान तहरीक ए इन्साफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान से अमेरिकी अधिकारियों ने शुक्रवार को करीब एक घंटे तक पूछताछ की जिसके बाद उन्हें यात्रा की अनुमति दी गई. खान ने ट्वीट किया, ‘मुझे कनाडा में अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने विमान से उतारा और ड्रोन हमलों पर मेरे विचार पूछे. मेरा रुख सर्वविदित है. ड्रोन हमले रोकने चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे फ्लाइट के लिए देर हो गई और न्यूयार्क में चंदा जुटाने के लिए आयोजित दोपहर भोज में मैं शामिल नहीं हो पाया लेकिन मेरे रवैये में कोई बदलाव नहीं हुआ. अब मैं यहां अपनी पार्टी के लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं.’ खान यहां के लॉंग आईलैंड में पार्टी द्वारा चंदा जुटाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए न्यूयार्क जा रहे थे. इससे पहले उनका इरादा अपने देश पर अमेरिकी ड्रोन हमलों के विरोध में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने का था.
इस बीच, न्यूयार्क में खान की पार्टी के अध्यक्ष मुजामिल अनवर ने कहा कि रैली इसलिए रद्द कर दी गई क्योंकि उसी दिन संयोग से ईद का पर्व है और खान के सैकड़ों समर्थकों ने 26 अक्टूबर को ईद की वजह से प्रदर्शन में भाग लेने में असमर्थता जताई थी.
अनवर ने कहा कि खान और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को अमेरिकी एयरलाइन के विमान से टोरंटो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतार कर अमेरिकी अधिकारियों ने पूछताछ की. उन्होंने कहा कि खान से ड्रोन हमलों पर उनका रुख पूछा गया और खान ने दोहराया कि ड्रोन हमलों में बेकसूर पाकिस्तानी नागरिक मारे जा रहे हैं.