पाकिस्तान में रविवार को विवादास्पद अमेरिकी फिल्म के खिलाफ अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बाहर हुए प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जनों पुलिसकर्मियों सहित 50 से अधिक लोग घायल हो गए.
पुलिस ने क्लिफ्टन क्षेत्र स्थित वाणिज्य दूतावास के बाहर एकत्र हुए वाहदत ए मुसिलमीन के प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले छोड़े तथा हवा में गोलियां चलाईं.
सिंध क्षेत्र के अतिरक्त पुलिस महानिरीक्षक मोहम्मद इकबाल ने बताया कि संघर्ष में कम से कम 44 पुलिसकर्मी और 11 प्रदर्शनकारी घायल हो गए. इनमें से तीन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने कहा कि प्रदर्शन उस समय हिंसक हो गया जब इसमें शामिल लोगों ने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के अंदर घुसने की कोशिश की.
प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और दूतावास की दीवारों पर चढ़ने की कोशिश की. वे फिल्म पर प्रतिबंध लगाए जाने तथा अमेरिकी राजदूत को पाकिस्तान से बाहर भेजे जाने की मांग कर रहे थे.