scorecardresearch
 

पाकिस्तान की अगली पीढ़ी को भाए शाहरुख, मेट्रो

पाकिस्तान की अगली पीढ़ी भारत के साथ तनाव या कश्मीर मुद्दे पर दोनों देशों के बीच विवाद को तवज्जो नहीं देती, बल्कि उनके पसंदीदा विषय शाहरुख खान, सलमान खान और दिल्ली मेट्रो हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

पाकिस्तान की अगली पीढ़ी भारत के साथ तनाव या कश्मीर मुद्दे पर दोनों देशों के बीच विवाद को तवज्जो नहीं देती, बल्कि उनके पसंदीदा विषय शाहरुख खान, सलमान खान और दिल्ली मेट्रो हैं.

भारत की यात्रा पर आए पाकिस्तान के कराची व रावलपिंडी के स्कूलों के छात्रों को वास्तव में दोनों देशों के बीच कोई अंतर नजर नहीं आता, बल्कि बहुत हद तक समानता नजर आती है. उन्होंने शाहरुख की आगामी फिल्म 'जब तक है जान' को लेकर भी उत्सुकता जताई.

कराची के हबीब पब्लिक स्कूल के 11वीं के छात्र अतीक ने दोनों देशों की बोली से लेकर लोगों के रंग तक को समान पाया. उसने कहा कि दोनों देश समान दिखते हैं. हां, पाकिस्तान में बिजली से चलने वाली रेलगाड़ियां और दिल्ली मेट्रो जैसा कुछ नहीं है. उसने दोनों देशों के बीच क्रिक्रेट मैच के दौरान 'लड़ाई-झगड़ा' जैसा माहौल पैदा करने के लिए मीडिया को आरोपी ठहराया.

Advertisement

कुछ इसी तरह की बात ताहिर ने भी कही. उसने कहा कि इतिहास की किताबों में हम दोनों देशों की दुश्मनी की बातें ही पढ़ते आ रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. पाकिस्तान के लोग भारत से नफरत नहीं करते.

कराची के एक हिन्दू छात्र दनेश कुमार ने कहा कि मैं हिन्दू हूं, लेकिन मैं अपने दोस्तों के साथ यहां हूं और इस यात्रा का आनंद उठा रहा हूं. एक-दूसरे से जोड़ने के लिए सोशल मीडिया को धन्यवाद देते हुए उसने यह भी कहा कि उसके दूसरे देशों के भी कई छात्र मित्र हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय फिल्में पाकिस्तानी बच्चों को पसंद हैं, अतीक ने कहा कि हां, हम 13 नवंबर को प्रदर्शित होने जा रही 'जब तक है जान' फिल्म देखना चाहते हैं. उस दिन हमलोग दिल्ली में होंगे.

रावलपिंडी के एसएलएस मांटेसरी हाई स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा जन्नत जमसाहिद ने माना कि जब वह भारत आ रही थी तो उसके माता-पिता के मन में कई आशंकाएं थीं, लेकिन यहां लोगों ने जिस गर्मजोशी से पाकिस्तानी छात्रों का स्वागत किया, उससे उनकी आशंकाएं दूर हो गईं.

इसी तरह आयशा इरफान ने बताया कि पाकिस्तान में सलमान खान और शाहरुख के प्रशंसक बड़ी संख्या में है. उसने अन्ना हजारे के बारे में जानने की इच्छा भी जताई.

Advertisement

पाकिस्तान के छात्र लखनऊ स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल की पहल 'आओ दोस्ती करें' के तहत यहां के दौरे पर आए हुए हैं. छात्रों ने दोनों देशों के बीच मैत्री व सहयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया.

Advertisement
Advertisement