नेपाल की राजधानी काठमांडू के करीब शुक्रवार सुबह एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 19 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये विमान हादसा मनोहरा नदी के पास हुआ.
सीता एयरलाइंस का था विमान
मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान सीता एयरलाइंस का था. काठमांडू से उड़ान भरने के एक मिनट के भीतर ही यह हादसा हुआ. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. विमान में 16 यात्री और 3 क्रू मेंबर सवार थे और विमान ने काठमांडू एयरपोर्ट से लुकला के लिए उड़ान भरी थी. लुकला नेपाल का पर्यटक स्थल है. बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और आग बुझाने और मलबे की तलाश करने में जुटा है.
मई में भी हुआ था विमान हादसा
इससे पहले मई माह में भी नेपाल में एक विमान हादसा हुआ था जिसमें 15 लोग मारे गए थे.