लड़कियों के साथ पार्टी करते न्यूड तस्वीरें जारी होने के बाद प्रिंस हैरी को एक पोर्न फिल्म ऑफर की गई है. इसके लिए उन्हें एक करोड़ डॉलर की पेशकश की गई है.
टीएमजेड ऑनलाइन के मुताबिक 'द ट्रबल विद हैरी' नामक इस फिल्म में नजर आने के लिए प्रिंस हैरी को यह पेशकश की गई है. विविड एंटरटेनमेंट के स्टीव हिर्स ने लंदन स्थित राजभवन को इस संबंध में एक पत्र भेजा है. पत्र में हैरी के लिए पेशकश का ब्यौरा दिया गया है. पत्र में स्टीव ने कहा है कि हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि पटकथा अच्छी तरह से लिखी जाएगी और किसी भी तरह ताज की शान को कमतर नहीं किया जाएगा.
गौरतलब है कि पिछले दिनों एक न्यूड तस्वीर ऑनलाइन जारी होने के बाद से ब्रिटिश शाही परिवार के 27 वर्षीय सदस्य हैरी विवादों में हैं. शाही परिवार ने उनकी इस तस्वीर पर नाराजगी जताते हुए उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है, उनकी गर्लफ्रेंड भी इससे नाराज हैं.29 अगस्त को हैरी इस संबंध में एक बयान जारी करनेवाले हैं.
सूत्रों के अनुसार हैरी ने राज परिवार को जिस परेशानी में डाला है,उसके लिए उन्होंने अफसोस जताया है. उन्हें इसके लिए अपने पिता प्रिंस चार्ल्स और महारानी की फटकार भी सुननी पड़ी है. इन लोगों ने हैरी को याद दिलाया है कि वे राज परिवार के सदस्य हैं.