scorecardresearch
 

राष्ट्रपति चुनाव के लिए जल्दी मतदान करेंगे ओबामा

राष्ट्रपति बराक ओबामा छह नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए शुक्रवार को ही मतदान करेंगे और इस तरह देश के चुनाव के इतिहास में वह शुरुआत में ही वोट डालने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

राष्ट्रपति बराक ओबामा छह नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए शुक्रवार को ही मतदान करेंगे और इस तरह देश के चुनाव के इतिहास में वह शुरुआत में ही वोट डालने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे.

Advertisement

51 वर्षीय ओबामा कोलोराडो, ओहायो, नेवादा और वर्जीनिया जैसे कई महत्वपूर्ण राज्यों की अपनी 48 घंटे की यात्रा के दौरान शिकागो में मतदान के लिए रुकेंगे.

ओबामा ने कहा, ‘48 घंटे की यात्रा पूरी होने से पहले मैं शिकागो में मतदान के लिए ठहरुंगा.’

उन्होंने कहा, ‘मैं आपको नहीं बता सकता कि किसे वोट दे रहा हूं. यह गोपनीय मतपत्र है. लेकिन मिशेल ने कहा है कि उन्होंने मुझे वोट डाला.’

अमेरिकी कानून के अनुसार मतदाताओं को चुनाव से पहले वोट डालने का अधिकार होता है. इसके लिए तारीख और अवधि अलग अलग राज्यों के लिए अलग-अलग तय की जाती है.

ओबामा के प्रचार अभियान के प्रवक्ता जेन साकी ने शिकागो में कहा कि ‘ओबामा मौजूदा राष्ट्रपति के तौर पर जल्दी मतदान करके इतिहास बनाएंगे.’

टाइम पत्रिका के जारी सर्वेक्षण के नतीजों में ओबामा ओहायो में जल्दी वोट डालने वाले मतदाताओं में 2:1 के अंतर से बढ़त बनाये हुए हैं.

Advertisement

वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार तीसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में ओबामा की जीत सामान्य रही. अखबार ने लिखा कि राष्ट्रीय स्तर पर 49 प्रतिशत संभावित मतदाता रोमनी का समर्थन कर रहे हैं वहीं 48 प्रतिशत ओबामा के साथ हैं.

अखबार के अनुसार, ‘लेकिन जैसी स्थिति पहली और दूसरी बहस के बाद थी, अधिकतर मतदाताओं ने कहा कि तीनों बहसों का मूल्यांकन करने पर उनकी मेसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर (रोमनी) को लेकर बेहतर राय है ना कि खराब.’

प्यू रिसर्च के एसोसिएट निदेशक माइकल डिमोक ने ‘द हिल’ को दिये एक साक्षात्कार में कहा, ‘पहली बहस बड़ा कारक रही. कई लोग रोमनी के बारे में नकारात्मक धारणा के साथ आये. लेकिन उन्होंने खुद को न केवल प्रतिस्पर्धी तथा बुद्धिमान के तौर पर पेश किया बल्कि उन्होंने अपनी नीतियों को बड़े विनम्र तरीके से पेश किया.’

Advertisement
Advertisement