अमेरिका में इस साल होने जा रहे आम चुनाव देश के इतिहास में सबसे महंगे चुनाव होंगे जिनमें कुल छह अरब अमेरिकी डॉलर खर्च होने का अनुमान है. अकेले राष्ट्रपति चुनाव पर 2.6 अरब अमेरिकी डॉलर का खर्च अनुमानित है.
छह अरब अमेरिकी डॉलर की कुल अनुमानित राशि के साथ 2012 के चुनावों पर, चार साल पहले हुए चुनावों की तुलना में 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर अधिक खर्च होंगे. अमेरिकी विचार समूह ‘सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिव पॉलिटिक्स’ ने अपनी एक रिपोर्ट में यह ब्यौरे दिए हैं.
रिपोर्ट जारी करते हुए विचार समूह की कार्यकारी निदेशक शीला क्रूमहोल्ज ने कहा कि चुनावी खर्च में ऐतिहासिक वृद्धि देखने को मिल रही हैं. बाहरी समूह खर्च में असाधारण योगदान कर रहे हैं और इन समूहों में कुछ व्यक्तियों और संगठनों का बोलबाला है. ना केवल चुनाव के कुल खर्च ऐतिहासिक हैं बल्कि जिस दर से खर्च वृद्धि हुई है और चुनाव के आखिरी हफ्तों में भी वृद्धि जारी है, वह भी ऐतिहासिक है. क्रूमहोल्ज ने कहा कि यह बाहरी समूह विशेष रूप से बहुत तेजी से खर्च का रहे हैं.