अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी के एक शीर्ष सलाहकार रिच बीसन ने कहा है कि वह छह नवंबर के चुनाव में ‘बड़ी जीत’ की तरफ अग्रसर हैं. दूसरी ओर ओबामा के सलाहकार ने इससे विपरीत दावा किया है.
वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक शीर्ष सलाहकार डेविड एक्सेलरॉड ने कहा कि रोमनी बड़ी मुश्किल में हैं और वह इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जरूरी मत जुटाने को एक नए रास्ते की तलाश में जुटे होंगे. उन्होंने फॉक्स न्यूज से कहा कि रोमनी के अभियान से जुड़े लोग समझ रहे हैं कि वे लोग बड़ी मुश्किल में हैं.
हालांकि रोमनी का पक्ष उनके आकलन से सहमत नहीं है. बीसन ने कहा कि रोमनी को बड़ी जीत मिलने वाली है.