अफगानिस्तान में तालिबान आतंकवादियों ने प्रिंस हैरी को निशाना बनाने के लिए सैन्य शिविर पर रॉकेट एवं ग्रेनेड लांचर के साथ हमला किया लेकिन हैरी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. इस हमले में कम से कम 18 तालिबान आतंकवादी और दो अमेरिकी मैरीन कमांडो मारे गए.
समाचार पत्र 'द सन' की रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादियों ने कैम्प बेशन से सटी हवाई पट्टी पर शुक्रवार रात को हमला बोल दिया. हेलमंद प्रांत में स्थित इस कैम्प में हैरी तैनात हैं. यह ब्रिटिश सैनिकों का प्रमुख केंद्र है.
स्काई न्यूज ने तालिबान कमांडर के हवाले से बताया कि हमले का निशाना हैरी थे. अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) के प्रवक्ता मार्टिन क्रिग्टन ने बताया कि हैरी कभी भी खतरे में नहीं आए.
रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी एवं ब्रिटिश सैनिकों ने हमले का मुकाबला किया और हेलीकाप्टर खड़े रहने के स्थान से धुआं निकल रहा था और दो अमेरिकी सैनिक मारे गए जबकि पांच अन्य सैनिक घायल हुए. हमले में कम से कम 18 तालिबान आतंकवादी मारे गए और एक घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है.