प्रिंस हैरी ने अपने फेसबुक पेज को निष्क्रिय कर दिया है. उन्होंने लास वेगास में अपनी निर्वस्त्र तस्वीरें सामने आने के बाद नयी तस्वीरें आने के डर से ऐसा किया है.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा समझा जाता है कि 27 वर्षीय राजकुमार सोशल नेटवर्किंग साइट के बड़े प्रशंसक हैं और छद्म नाम ‘स्पाइक वेल्स’ के नाम से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.
सन टैबलॉयड की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अपने निजी सचिव जेमी लावथर पिंकर्टन की सलाह के बाद अपने अकाउन्ट को निष्क्रिय कर दिया है.