प्रिंस हैरी ने ब्रिटेन के प्रेस शिकायत आयोग पहुंचकर अपनी शिकायत जारी न रखने का फैसला किया है. हाल ही में लॉस वेगास में छुट्टियों के दौरान उनकी नग्न तस्वीरें लेकर उन्हें इंटरनेट पर जारी कर दिया गया था. प्रिंस हैरी इन दिनों बतौर पायलट अफगानिस्तान में तैनात हैं.
'होटल के कमरे में रहने वालों को निजता का अधिकार'
सेंट जेम्स महल की एक प्रवक्ता ने कहा, 'कई हफ्ते तक इस मामले पर विचार करने के बाद हमने फैसला लिया है कि राजकुमार हैरी की ओर से इन शिकायतों को जारी न रखा जाए.' उन्होंने कहा, 'हमारा मानना है कि होटल का कमरा एक निजी जगह है जहां रहने वालों को अपनी निजता का अधिकार है.'
प्रवक्ता ने बताया, 'चूंकि राजकुमार इस समय अफगानिस्तान में अपनी तैनाती पर ध्यान दे रहे हैं इसलिए इस मामले को आगे ले जाना उचित नहीं होगा.' अमेरिका की एक वेबसाइट ने इन तस्वीरों को जारी किया था जिसके बाद ब्रिटेन के ‘द सन’ टैब्लॉयड ने भी इन्हें प्रकाशित किया.
मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि हैरी की तस्वीरों के खिलाफ आयोग को 850 शिकायतें मिल चुकी हैं.