कान फिल्म समारोह के दौरान वेश्यावृति का धंधा करने वाले एक गिरोह से लीबियाई शासक मुअम्मर गद्दाफी के बेटे के जुड़े होने के मामले में फ्रांस की एक अदालत में एक महिला और दो पुरुष पेश हुए.
मारसील में सात पुरुष और एक महिला के खिलाफ सुनवाई हुई है जबकि पांच प्रमुख आरोपी फरार हैं.
अदालत में पेश हुए तीन लोगों में कान की एक कथित कॉल गर्ल सबरीना समारी और दो अन्य लोग शामिल हैं. सबरीना ने एक महीला को खरीदने की बात कबूल की है.
गौरतलब है कि जांच में पाया गया कि विभिन्न देशों की युवतियां खास तौर पर कान फिल्म समारोह के दौरान पश्चिम एशिया, सऊदी अरब और कुवैत के ग्राहकों की खिदमत करने के लिए भर्ती की गई थी. इनमें मॉडल, ब्यूटी क्वीन और काल गर्ल शामिल थी. उनके ग्राहक इन बालाओं की खिदमत के बदले हजारों डॉलर अदा करने को तैयार हुए थे.