scorecardresearch
 

चीन में भूकंप, 24 की मौत, हजारों मकान क्षतिग्रस्‍त

दक्षिण पश्चिम चीन के युनान और क्वि नझाओ प्रांतों में शुक्रवार को आए भूकंप के कारण कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है और 150 घायल हो गए हैं. युनान प्रांत के नागरिक विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि प्रांत से 100,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है.

Advertisement
X
चीन
चीन

Advertisement

दक्षिण पश्चिम चीन के युनान और क्वि नझाओ प्रांतों में शुक्रवार को आए भूकंप के कारण कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है और 150 घायल हो गए हैं. युनान प्रांत के नागरिक विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि प्रांत से 100,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है.

युनान के यिलियांग काउंटी और क्वि नझाओ के वीनिंग काउंटी में सुबह 11.19 बजे 5.7 तीव्रता वाला भूकंप आया. भूकंप का केंद्र लगभग 14 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप में मारे गए सभी पीड़ित झाओतोंग शहर से थे.

अधिकारी के अनुसार, प्राथमिक जांच से पता चला है कि 20,000 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए हैं. भूकंप के बाद अपराह्न् एक बजे तक इलाके में 16 झटके महसूस किए गए. सबसे जोरदार झटके की तीव्रता 5.6 थी.

Advertisement

प्रशासन भूकंप प्रभावित इलाके में हजारों की संख्या में तम्बू, रजाई व कोट पहुंचा रहा है. चेन बो नामक एक अधिकारी ने कहा कि क्वि नझाओ प्रांत में अभीतक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इस भूकंप के कारण वीनिंग काउंटी में भी मकान क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement