पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि कश्मीर समस्या का समाधान संभव है क्योंकि उनके देश की सरकार और सेना दोनों इसका समर्थन कर रहे हैं.
उन्होंने इन आरोपों की निंदा की कि सेना इस तरह के कदम का विरोध करती है. इंग्लैंड में निर्वासन का जीवन बिता रहे पूर्व जनरल ने कहा कि पाकिस्तान की परमाणु संपत्ति सुरक्षित हाथों में हैं.
उन्होंने कहा, ‘हां, मेरा विश्वास है कि यह (कश्मीर मुद्दे का समाधान) संभव है. सेना पर दोष लगाये जाते हैं कि वह समाधान नहीं चाहती लेकिन यह पूरी तरह से निराधार है.’
मुशर्रफ ने यह दृष्टिकोण टिम सेबास्टिन की मेजबानी वाले टीवी शो ‘द आउटसाइडर’ में प्रकट किया. इस शो में भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह भी मौजूद हैं. इसका प्रसारण 10 नवंबर को ब्लूमबर्ग चैनल पर रात आठ बजे किया जाएगा.