अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को तीन महीने शेष बचे हैं और अब यहां चुनाव प्रचार काफी तेज हो चुका है. चुनाव प्रचार में तेजी के साथ ही दोनों उम्मीदवारों बराक ओबामा और मिट रोमनी ने एक दूसरे पर तीखे हमले शुरू कर दिए हैं.
‘रॉबिनहुड’ के संदर्भ में ओबामा ने अपने प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी को ‘रोमनीहुड’ कहा तो रिपब्लिकन उम्मीदवार ने पलटवार करने में देर नहीं की. रोमनी ने कहा कि राष्ट्रपति का उन पर हमला पूरी तरह गलत और ‘ओबामालोनी’ का हिस्सा है. ओबामा और रोमनी के बीच चल रहे तीखे आरोप-प्रत्यारोप के बीच अमेरिकी राजनीति में दो नए शब्द जुड़ गए हैं. ये दोनों शब्द ‘रोमनीवुड’ और ‘ओबामालोनी’ हैं. अमेरिका में इसी साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होना है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने रोमनी पर निशाना साधते हुए कहा कि रिपब्लिकन उम्मीदवार ‘रोमनीहुड’ हैं क्योंकि वह अपनी कर योजना के जरिए राबिनहुड की शैली से उलट गरीबों की बजाय अमीरों को फायदा पहुंचाएंगे. ओबामा के वार पर रोमनी ने बिना देर किए पलटवार किया.
उन्होंने आरोप लगाया कि ओबामा की ओर से किया जा रहा हमला ‘ढोंग, घिनौना, असत्य और ओबामालोनी’ के चलन को बढ़ावा देने वाला है. रोमनी ने एक चैनल के साथ बातचीत में कहा, ‘हम देख रहे हैं कि राष्ट्रपति मेरे और मेरी नीतियों के बारे में कई बातें कर रहे हैं जो पूरी तरह गलत हैं. वह सच्चाई से उलट बात कर रहे हैं.’
इलिनॉयस में एक चुनावी प्रचार के कार्यक्रम में रोमनी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति के कामकाज पर गौर करें. उन्होंने कहा, ‘अगर आप जानना चाहते हैं कि ओबामा का दोबारा निर्वाचन हमें कहां ले जाएगा तो आप उनके साढ़े तीन साल के कामकाज पर गौर करिए.’