‘वी कैन चेंज’ के नारे के साथ एक बार फिर से राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार में उतरे बराक ओबामा और उनको बराबर की टक्कर दे रहे रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी के बीच ट्विटर पर ‘चुनावी जंग’ शुरू हो गई है और दोनों ‘महारथी’ एक दूसरे पर जोरदार ‘ट्वीट हमला’ बोल रहे हैं.
डेनवर में हुये पहले ‘प्रेसिडेंशियल डिबेट’ में मैदान मारने वाले मिट रोमनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर भी ओबामा पर जोरदार हमला बोल रहे हैं. रोमनी ने अपने ताजा ट्वीट में दावा किया कि महिलायें बराक ओबामा से उब चुकी हैं और वे चाहती हैं कि देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये नया नेतृत्व कमान संभाले.
इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने आरोप लगाया था कि ओबामा ने लंबे समय तक सेना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिये अभियान चलाया लेकिन रक्षा बजट में 500 अरब डॉलर की कटौती करने के कानून पर हस्ताक्षर कर दिया.
रोमनी ने कहा कि ओबामा ने 500 अरब डॉलर की और कटौती का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा, ‘सेना के संबंध में राष्ट्रपति बराक ओबामा का रिकॉर्ड है कि वे कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं.’
रोमनी के इन हमलों से विचलित हुये बिना ओबामा और उनकी टीम, रिपब्लिकन उम्मीदवार रोमनी द्वारा मध्यम वर्ग के उपर लगाये जाने वाले कर प्रस्तावों पर सवाल खड़े किये हैं और आरोप लगाया है कि रोमनी की वास्तविक योजनाओं से मध्यम वर्ग को नुकसान पहुंचेगा.
ओबामा ने अपने ट्वीट में जवाबी हमला बोला और कहा, ‘डेनवर में दिये अपने भाषण में रोमनी ने अमेरिकी लोगों के लिये पूर्व शर्तों के साथ कर प्रस्तावों पर अपनी योजनाओं को या तो गलत ढंग से बताया या पूरा ब्यौरा देने से मना कर दिया. ऐसा इसलिये था क्योंकि उनकी वास्तविक योजनाओं से मध्यम वर्ग को नुकसान पहुंचेगा.’
उनकी टीम ने आरोप लगाया कि रोमनी ने अपने 38 मिनट के भाषण के दौरान 27 झूठ बोले. पिछले चुनाव में ट्विटर का जमकर इस्तेमाल करने वाले ओबामा ने इस बार खास तैयारी की है . ओबामा का ट्विटर अकाउंट चुनावी रंग से रंग गया है.
ट्विटर पर आधिकारिक रूप से ओबामा का चुनाव प्रचार खुद उनके, पत्नी मिशेल ओबामा, उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन, ओबामा2012, ‘ट्रूथ टीम2012’ अकाउंटों के जरिये किया जा रहा है. ओबामा के ट्विटर पर दो करोड 58 लाख फॉलोवर हैं.
ट्विटर पर चुनाव प्रचार के मामले में मैसाचुसेट्स के गवर्नर मिट रोमनी भी पीछे नहीं हैं. रोमनी और उनके उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पॉल रयान तथा उनकी चुनाव प्रचार टीम ओबामा की नीतियों की बखियां उधेड़ रही है तथा जवाबी हमला बोल रही है. ट्विटर पर रोमनी के करीब 13 लाख फॉलोवर हैं.