scorecardresearch
 

सीरिया में खूनखराबा रोकना प्राथमिकता होनी चाहिए: लावरोव

रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव ने खाड़ी में अपने अरब समकक्ष के साथ बातचीत के बाद कहा कि युद्ध प्रभावित सीरिया में प्राथमिकता विपक्षी गठबंधन बनाने की नहीं बल्कि खूनखराबा रोकने की होनी चाहिए.

Advertisement
X
सर्जेई लावरोव
सर्जेई लावरोव

रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव ने खाड़ी में अपने अरब समकक्ष के साथ बातचीत के बाद कहा कि युद्ध प्रभावित सीरिया में प्राथमिकता विपक्षी गठबंधन बनाने की नहीं बल्कि खूनखराबा रोकने की होनी चाहिए.

Advertisement

लावरोव ने रियाद में कहा, ‘सीरिया में खूनखराबा रोकना बहुत जरूरी है.’

उन्होंने कहा कि हिंसा रोकने के लिए जून में जिनीवा में हुई बैठक में बनाई गई योजना महत्वपूर्ण है. उनकी टिप्पणियों के अरबी अनुवाद के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘रूस मानता है कि पहली प्राथमिकता खूनखराबे का अंत होनी चाहिए. यही बात जिनीवा योजना में है.’

लावरोव ने कहा, ‘हम मानते हैं कि यह महत्वपूर्ण है. और कुछ करने से पहले सभी बाहरी पक्षों को जिनीवा योजना के कार्यान्वयन के लिए काम करना चाहिए. लेकिन ऐसा कोई भी नहीं कर रहा है.’

मास्को समर्थित जिनीवा योजना में सीरिया में सभी पक्षों से संयुक्त राष्ट्र के पूर्व दूत कोफी अन्नान के प्रस्ताव के मुताबिक संघर्ष विराम करने, एक परिवर्तनकारी सरकार बनाने और संविधान की समीक्षा करने का आह्वान किया गया है.

Advertisement

बहरहाल, इस योजना से विश्व शक्तियों के बीच विवाद उठ गया. अमेरिका और यूरोपीय सहयोगियों ने राष्ट्रपति बशर अल असद के लिए भावी भूमिका से इनकार किया. लेकिन रूस ने कहा कि परिवर्तनकारी सरकार के बारे में फैसला सिर्फ सीरिया वासियों को करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement