ईरान के एक धार्मिक संगठन ने ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी की हत्या के लिए ईनाम राशि बढ़ाकर 33 लाख डॉलर कर दी है.
एक समाचार एजेंसी द्वारा रविवार को जारी रपट के अनुसार, 15 खोरदाद फाउंडेशन ने ईनाम राशि में 500,000 डॉलर की वृद्धि कर दी है.
समाचार एजेंसी के अनुसार, ईनाम राशि में वृद्धि की यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब अमेरिका में निर्मित इस्लाम विरोधी फिल्म 'इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स' के खिलाफ दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन भड़क गए हैं. यद्यपि इस फिल्म से रुश्दी का कुछ भी लेना-देना नहीं है.
ज्ञात हो कि ईरान के तत्कालीन धार्मिक नेता अयातुल्ला रुहोल्ला खुमेनी ने 1989 में रुश्दी के उपन्यास 'द सैटनिक वर्सेज' के लिए उनके खिलाफ मौत का फरमान जारी किया था. ब्रिटिश लेखक रुश्दी का जन्म भारत में हुआ था.
ईरानी नेता ने उपन्यास को ईशनिंदाकारक और इस्लाम पर हमला करने वाला बताया था और रुश्दी की हत्या का फतवा जारी किया था. प्रारम्भ में रुश्दी पर 10 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया गया था, लेकिन तब से अबतक इनाम राशि में कई बार वृद्धि की गई है.