सऊदी अरब स्थित मुस्लिमों के पवित्र धर्मस्थल मक्का में इस बार करीब 31 लाख हज यात्री पहुंचे. इस तरह पिछले साल के मुकाबले इस संख्या में आठ फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. इस बार 107 देशों के हज यात्री मक्का पहुंचे और इसे मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा धार्मिक समारोह कहा जाता है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सऊदी अरब के अधिकारियों के हवाले से कहा कि इस बार कुल 31,61,573 लोग हज करने मक्का पहुंचे. इनमें 64.3 फीसदी पुरुष थे जबकि 35.7 फीसदी महिलाएं थी.
बकरीद के मौके पर मक्का की मीना घाटी में जमा 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने शैतान की मीनार को पत्थर मार कर आखिरी रस्म पूरी की.
आमतौर पर खाली रहने वाली मीना घाटी में शुक्रवार को विश्व का सबसे बड़ा हुजूम जमा हो गया. दूधिया रोशनी में हर तरफ सफेद तम्बू नजर आ रहे थे.
उल्लेखनीय है कि अरब जगत में जारी आंदोलनों की वजह से इससे पहले आशंका जताई गई थी कि इस बार हज यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न हो पाएगी अथवा नहीं. लेकिन सऊदी अरब के आंतरिक मंत्री शहजादा अहमद बिन अब्दुल अजीज ने कहा था कि सीरिया में जारी सत्ता संघर्ष अरब जगत में अन्य जगहों पर जारी आंदोलनों की वजह से हज यात्रा प्रभावित नहीं होगी.
उल्लेखनीय है कि 1987 में हज यात्रा के दौरान ईरान वासियों द्वारा किए गए एक प्रदर्शन की वजह से संघर्ष शुरू हो गया था जिसमें 402 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें 275 ईरानी थे.