बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बिना कोई विशेष कारण बताते हुए अपनी इस माह के अंत में होने वाली इस्लामाबाद यात्रा की योजना को रद्द कर दिया है. इस यात्रा में उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय शिखर बैठक में भाग लेना था.
हसीना के 22 नवंबर को 'डेवलपमेंट 8' की शिखर बैठक में भाग लेने की संभावना थी लेकिन अब संभवत: विदेश मंत्री दिपू मोनी बैठक में हसीना का प्रतिनिधित्व करेंगे. डेवलपमेंट 8 मुस्लिम बहुल आबादी वाले आठ देशों का समूह है. स्थिति की जानकारी रखने वाले विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ' हमें (प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा) अभी सूचित किया गया है कि शेख हसीना नहीं जा रही हैं. इस बार वह नहीं जा पाएंगी.' हालांकि संबंधित अधिकारी ने योजना में बदलाव के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी.
अभी कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री के प्रेस सचिव अब्दुल कलाम आजाद ने मीडिया को बताया था कि वह तीन दिवसीय पाकिस्तान यात्रा पर जाएंगी. गौरतलब है कि पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की ओर से हसीना को बैठक का निमंत्रण देने के लिए निजी तौर पर बांग्लादेश की यात्रा पर आयी थीं. हालांकि बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान के संबंध कोई बहुत अच्छे नहीं हैं.
खार की ढाका की पांच घंटे की यात्रा के बीच ही संयोग से बांग्लादेश ने पाकिस्तान द्वारा औपचारिक माफी मांगे जाने की अपनी मांग फिर से दोहरायी थी. बांग्लादेश कहता रहा है कि पाकिस्तान 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गयी ज्यादतियों के लिए माफी मांगे.