scorecardresearch
 

विस्कोंसिन में लूटपाट का प्रयास, बुजुर्ग सिख की हत्या

अमेरिका में विस्कोंसिन राज्य में लूटपाट के प्रयास की एक घटना में एक बुजुर्ग सिख की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इसी महीने इसी राज्य में श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले एक व्यक्ति ने एक गुरुद्वारे पर हमला कर छह सिखों की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

Advertisement
X

अमेरिका में विस्कोंसिन राज्य में लूटपाट के प्रयास की एक घटना में एक बुजुर्ग सिख की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इसी महीने इसी राज्य में श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले एक व्यक्ति ने एक गुरुद्वारे पर हमला कर छह सिखों की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

Advertisement

विस्कोंसिन के मिलवाउकी शहर में एक किराने की दुकान में 56 वर्षीय दलबीर सिंह की अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि हमलावर को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है. एक और सिख के मारे जाने से यहां के सिख समुदाय के बीच में शोक की लहर दौड़ गयी है. हालांकि पुलिस ने इसे लूटपाट की घटना कहा है और पांच अगस्त को ओक क्रीक गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी की घटना से इसका किसी तरह का संबंध होने से इंकार किया है जिसमें छह सिखों की मौत हो गयी थी.

दलबीर सिंह अपने भतीजे जतिन्दर सिंह की किराने की दुकान चलाने में मदद करता था. हालिया घटना बुधवार की रात में उस समय हुयी जब कुछ अज्ञात व्यक्ति दुकान के अंदर घुस आये और जतिन्दर के सिर पर बंदूक रख दी.

Advertisement

मिलवाउकी जर्नल सेंटिनेल की खबरों के मुताबिक जतिन्दर सिंह ने बताया कि उसे और उसके चाचा को दुकान के पिछले भाग में ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया गया. इसमें बताया गया है कि लेकिन एक व्यक्ति ने दरवाजे पर गोली चला दी जिसमें दलबीर सिंह की मौत हो गयी.

दलबीर नियमित तौर पर ओक क्रीक गुरुद्वारा जाते थे. जिस दिन वहां गोलीबारी की घटना हुई, उस दिन वह वहां नहीं गए थे. जतिन्दर सिंह उस दिन गुरुद्वारा गये थे लेकिन गोलीबारी की घटना शुरू होने से पहले वहां से निकल गये थे. गुरुद्वारा पर पांच अगस्त को पूर्व सैन्य कर्मी 40 वर्षीय वैड माइकल पेज द्वारा की गयी गोलीबारी में छह लोग मारे गये थे और एक पुलिस कर्मी सहित तीन लोग घालय हो गये थे. बाद में पेज ने खुदकुशी कर ली थी.

Advertisement
Advertisement