ब्रसेल्स स्थित एक घर से सिख महिला और उसके तीन बच्चों के शव मिले हैं. अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को काम से घर लौटने के बाद महिला के पति ने यह भयानक मंजर देखा. चारों पीड़ितों की हत्या गला काटकर की गई है.
अधिकारी ने पुष्टि की है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
लुधियाना का रहने वाला था परिवार
बताया जा रहा है कि परिवार भारत के लुधियाना शहर का रहने वाला था. स्थानीय मीडिया के अनुसार बच्चों के पिता जसबीर सिंह (37) पिछले 15 वर्षों से बेल्जियम में रहते हैं और एक रेस्तरां में काम करते हैं. उनकी पत्नी ने पांच वर्ष पहले ही उनके साथ रहना शुरू किया था.
सिंह ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार रात ईट्टेरबीक क्षेत्र स्थित अपने घर फोन पर बात करने का प्रयास किया. वह चिंतित थे, जब वे घर आए तो उन्होंने अपनी पत्नी और तीन बेटों को मृत पाया.
उन्होंने शनिवार को बताया, 'मुझे कुछ मालूम नहीं की क्या हुआ और कैसे हुआ.'
पड़ोसियों के अनुसार पति और पत्नी दोनों में किस तरह का कोई मनमुटाव नहीं था.