scorecardresearch
 

ईरान के साथ कूटनीति के लिए अब भी समय: अमेरिका

ईरान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की धार और तेज करने के कुछ दिन बाद ओबामा प्रशासन ने कहा है कि ईरान के पास उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर कूटनीति के लिए अब भी समय और गुंजाइश है.

Advertisement
X
व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस

ईरान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की धार और तेज करने के कुछ दिन बाद ओबामा प्रशासन ने कहा है कि ईरान के पास उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर कूटनीति के लिए अब भी समय और गुंजाइश है.

Advertisement

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा, ‘हमें दुख है कि ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम और सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य तथा जर्मनी की वार्ता से संबंधित अंतरराष्ट्रीय समुदाय की गंभीर चिंताओं पर ध्यान देने के लिए कोई रणनीतिक फैसला नहीं किया है. हालांकि हमें अब भी लगता है कि कूटनीति के लिए अब भी समय और गुंजाइश है.’

उन्होंने कहा कि ईरान के पास अब भी मौका है कि वह अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप जरूरी कदम उठाकर इस प्रक्रिया का फायदा उठा सकता है.

प्रेस सचिव ने कहा कि भले ही सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों तथा जर्मनी के बीच वार्ता जारी हो, ईरान पर दबाव बनाना बंद नहीं किया गया है.

हालांकि कार्नी ने कहा कि अमेरिका को दुनियाभर के अपने साथियों के साथ मिलकर तेहरान पर प्रतिबंधों का दायरा बढ़ाने के लिए काम करना है.

Advertisement
Advertisement