scorecardresearch
 

चक्रवाती तूफान की आशंका में न्यूयॉर्क स्‍टॉक एक्सचेंज में कारोबार बंद

चक्रवाती तूफान सैंडी के अमेरिका के पूर्वीतट की ओर बढ़ने की आशंका जताए जाने के बाद न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज और नास्डैक में शेयर कारोबार सोमवार दिनभर के लिए बंद कर दिया गया. 11 सितंबर के आतंकी हमले के बाद यह पहली बार है जब इन दो प्रमुख शेयर बाजारों में कारोबार रोका गया.

Advertisement
X

Advertisement

चक्रवाती तूफान सैंडी के अमेरिका के पूर्वीतट की ओर बढ़ने की आशंका जताए जाने के बाद न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज और नास्डैक में शेयर कारोबार सोमवार दिनभर के लिए बंद कर दिया गया. 11 सितंबर के आतंकी हमले के बाद यह पहली बार है जब इन दो प्रमुख शेयर बाजारों में कारोबार रोका गया.

न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज ने शुरुआत में कहा था कि वह कारोबार का संचालन जारी रखेगा, लेकिन बाद में उसने बाजार बंद करने का निर्णय किया. 11 सितंबर के आतंकी हमले के बाद तीन दिन तक एक्सचेंज को बंद रखा गया था.

नास्डैक ने भी घोषणा की है कि वह सोमवार को कारोबार बंद रखेगा. न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज ने एक बयान में कहा, ‘अन्य एक्सचेंजों एवं कारोबारियों के साथ परामर्श करने के बाद यूरोनेक्स्ट को सोमवार को बंद रखने का निर्णय किया गया है.’

Advertisement

बयान में कहा गया है, ‘हम बाजार और नियामकीय समुदाय की चिंता समझते हैं कि चक्रवार्ती तूफान सैंडी हमारे लोगों एवं समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भयंकर मुश्किलें पैदा करेगा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.’ उधर, संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय भी चक्रवाती तूफान सैंडी के प्रभाव के चलते बंद रहेंगे और सभी बैठकें निरस्त कर दी गई हैं.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह तूफान वाशिंगटन, फिलाडेल्फिया से न्यूयार्क एवं बोस्टन तक को प्रभावित कर सकता है.

Advertisement
Advertisement