आधुनिक हथियारों से लैस और आत्मघाती जैकेट पहने आतंकवादियों के एक गिरोह ने गुरुवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित नौसेना के एक महत्वपूर्ण ठिकाने पर हमला किया. दोनों तरफ से भारी गोलीबारी में आठ हमलावर और एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई.
ऐसा माना जा रहा है कि इसी ठिकाने पर पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियार रखे हैं. आतंकवादियों में से कुछ सैनिकों की वर्दी में थे.
वह तड़के करीब दो बजे कामरा नौसैनिक ठिकाने में घुसे, हालांकि प्रतिष्ठान में बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. हमलावरों ने कम से कम तीन अवरोध पार किए और साब 2000 निगरानी विमानों तक पहुंचने की कोशिश की.
पाकिस्तानी वायु सेना के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि तीन घंटे तक हुई गोलीबारी में सात आतंकवादियों को कमांडो ने ढेर कर दिया. प्रवक्ता ने बताया कि एक हमलावर के शरीर में विस्फोटक बंधे थे. हमलावरों से कमांडो के दो दलों ने संघर्ष किया.
प्रवक्ता ने कहा कि इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए. इनमें बेस कमांडर एयर कोमोडोर मोहम्मद आजम शामिल है. प्रवक्ता ने बताया कि आजम इस अभियान का नेतृत्व कर रहे थे और उन्हें एक गोली लगी है, लेकिन वह स्थिर और सुरक्षित हैं. इससे पहले खबरों में कहा गया था कि हमले में दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई.