सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद ने बीते कई सप्ताह बाद दिए अपने पहले साक्षात्कार में कहा कि सीरिया में उनकी सरकार से लड़ रहे विद्रोहियों को सफलता नहीं मिलेगी.
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक असद ने मिस्र के साप्ताहिक 'अल-एहराम अल-अरबी' से कहा, 'सशस्त्र समूह राष्ट्र के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. वे समाज में लोकप्रिय नहीं हैं. अंत में उनकी जीत नहीं होगी.'
अगस्त में दिए अपने पिछले साक्षात्कार में असद ने कहा था कि उनकी सरकार को विद्रोह को दबाने में कुछ समय लगेगा. बताया जाता है कि बीते साल के मार्च से सीरिया में जारी विद्रोहों में अब तक करीब 23,000 लोग मारे गए हैं.
अल जजीरा टीवी के मुताबिक गुरुवार को पूर्वोत्तर सीरिया में एक गैसोलिन स्टेशन पर सरकार के युद्धक विमान द्वारा किए गए हमले में कम से कम 54 लोग मारे गए थे.
समाचार एजेंसी सना के मुताबिक एक अन्य घटना में सीरियाई सेना ने कहा था कि उसे दमिश्क में एक सामूहिक कब्र मिली है. इस कब्र में उन 25 लोगों के शव दफनाए गए जिनका सशस्त्र विद्रोहियों ने अपहरण कर लिया था. असद ने कहा, 'विदेशी हस्तक्षेप से बदलाव हासिल नहीं किया जा सकता.'
उन्होंने कहा, 'समीकरण के दोनों पक्ष बराबर हैं और राजनीतिक वार्ता ही इसका अकेला समाधान है. वैसे हिंसा को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए और देश उसके खिलाफ हथियार लेकर खड़े हुए लोगों के सामने चेहरे को हाथों से ढककर खड़ा नहीं हो सकता.'
असद ने कहा कि वह राष्ट्रीय विपक्ष से वार्ता के लिए तैयार हैं लेकिन जिन लोगों ने हथियार उठाए हैं, वे सीरियाई अरब सेना का सामना करने के लिए तैयार रहें. गौरतलब है कि गुरुवार को हेग में हुई एक बैठक में 60 देशों के कूटनीतिज्ञों के बीच असद सरकार पर आर्थिक दबाव बनाने पर सहमति बनी.