उत्तरी सीरिया में विद्रोहियों के एक ठिकाने पर हुए हवाई हमले में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं.
एएफपी संवाददाता के अनुसार कम से कम 10 घर पूरी तरह तबाह हो गये. अज़ाज़ प्रमुख युद्धग्रस्त शहर अलेपो के उत्तर में स्थित है.
सीरियन ऑबजर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के निदेशक रमी अब्देल रहमान ने कहा कि इस हवाई हमले में 20 से अधिक लोगों की मौत हुयी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मलबे से कम से कम पांच शव निकाले गए हैं.