उत्तर अमेरिकी देश कनाडा के पश्चिमी तटीय क्वीन चार्लोट द्वीप पर रविवार को 7.7 तीव्रता का भूकंप आया. अमेरिकी भूसर्वेक्षण विभाग ने इसकी जानकारी दी. भूकम्प से किसी स्तर पर जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने हालांकि कहा कि समुद्र के अंदर आए इस भूकंप में सुनामी उठी है, जो हवाई की ओर बढ़ रही है.
हवाई स्थित सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा है कि इस सुनामी के रविवार को हवाई पहुंचने का अंदेशा है.
अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने इसी तरह की चेतावनी अलास्का और प्रशांत उत्तपश्चिम से लगे तटवर्ती इलाकों में भी जारी की है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक भूकम्प का केंद्र कनाडा के ब्रिटिश कोलम्बिया प्रांत के प्रिंस रूपर्ट से 202 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में समुद्र में 17.5 किलोमीटर गहराई पर था.
सरकारी एजेंसी नेचुरल रिसोर्सेज कनाडा के मुताबिक इस भूकम्प ने क्वीन चार्लोट शहर से 69 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में अलसुबह 3.04 मिनट पर अपना असर दिखाया.
भूकंप का असर उत्तर-मध्य ब्रिटिश कोलम्बिया के अधिकांश भागों में महसूस किया गया. एजेंसी ने कहा है कि यहां रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 7.1 थी.
क्वीन चार्लोट द्वीप को अब हाएदा ग्वाई नाम से जाना जाता है. यहां दो मुख्य द्वीप हैं. इन द्वीपों पर कुल मिलाकर 4000 लोग रहते हैं.