संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के साथ मुलाकात के दौरान पश्चिम एशिया के विभिन्न देशों से आ रहे ‘भड़काउ’ बयानों और धमकियों पर चिंता जताई है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 67वें सत्र में भाग लेने के लिये अहमदीनेजाद न्यूयार्क आये हैं और 26 सितंबर को इस विश्व संस्था को संबोधित करेंगे.
बान के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि बान ने अहमदीनेजाद के साथ मुलाकात के दौरान सीरिया और पश्चिम एशिया में घटनाक्रमों पर चर्चा की.
बान ने सीरिया में खराब होती स्थिति पर गहरी चिंता जताई और इसके मानवीय प्रभाव का उल्लेख किया.
बयान में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने पश्चिमी देशों से भड़काउ नारों और जवाबी नारों तथा धमकियों के गंभीर परिणामों की ओर ध्यान खींचा.