रूस ने सीरिया में संयुक्त राष्ट्र निरीक्षकों के बने रहने की हिमायत करते हुए कहा कि अभियान को वापस बुलाने से 'बेहद नकारात्मक परिणाम' हो सकते हैं. रूस के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह बयान दिया.
समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया कि अभियान के स्वरूप में बदलाव लाया जा सकता है लेकिन इसे पूरी तरह से बंद नहीं किया जा सकता क्योंकि संयुक्त राष्ट्र का यह अभियान यहां से मूल सूचनाएं प्राप्त करने का महत्वपूर्ण स्रोत है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से बताया, 'हम सीरिया में संयुक्त राष्ट्र निरीक्षक अभियान के विस्तार का समर्थन करते हैं. देश की वर्तमान स्थिति के अनुसार इसका स्वरूप बदला जा सकता है.'
सीरिया में संयुक्त राष्ट्र का अभियान यूएन सुपरविजन मिशन इन सीरिया (यूएएसएमआईएस) का कार्यकाल जुलाई में 30 दिन के लिए बढ़ाया गया था. अवधि के विस्तार के बाद निरीक्षकों की संख्या 300 से घटाकर आधी कर दी गई थी.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद गुरुवार को अभियान के भविष्य पर विचार करेगा. अभियान का कार्यकाल 19 अगस्त को खत्म हो रहा है.