scorecardresearch
 

सैंडी तूफान से संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय को नुकसान

न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय परिसर को चक्रवाती तूफान हरिकेन सैंडी से काफी नुकसान पहुंचा है. इस तूफान ने सोमवार को इस महानगर को अपनी चपेट में ले लिया था.

Advertisement
X

न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय परिसर को चक्रवाती तूफान हरिकेन सैंडी से काफी नुकसान पहुंचा है. इस तूफान ने सोमवार को इस महानगर को अपनी चपेट में ले लिया था.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासभा में तूफान के प्रभावों पर बातचीत करते हुए सुरक्षा मामलों से संबंधित संयुक्त राष्ट्र उपमहासचिव ग्रेगरी बी. स्टार ने कहा, 'बाढ़ के कारण हमें काफी नुकसान उठाना पड़ा है. बाढ़ अपने ऐतिहासिक स्तर पर था.'

हरिकेन सैंडी के कारण न्यूयार्क की ईस्ट नदी में बाढ़ आ गई और उससे लगे संयुक्त राष्ट्र परिसर के निचले हिस्सों में बाढ़ की बुरी स्थिति पैदा हो गई थी.

Advertisement
Advertisement