लीबिया के शहर बेंगाजी से चौकाने वाली खबर आई है. बेंगाजी दूतावास में मंगलवार रात हुए हमले में लीबिया में अमेरिकी राजदूत क्रिस्टोफर स्टीवन की मौत हो गई है.
रॉकेट हमले में अमेरिकी दूतावास के 3 और कर्मचारी मारे गए. आपको बता दें अमेरिका में बनी एक फिल्म के विरोध में हथियारों से लैस कुछ लोगों ने मंगलवार रात अमेरिकी दूतावास पर हमला कर दिया.
अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि इस हमले में अमेरिकी राजदूत की भी मौत हो गई.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अल जजीरा टीवी के हवाले से यह जानकारी दी. एक अमेरिकी फिल्म में कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद का अपमान को दिखाने से भड़के हजारों लोगों ने बेंगाजी स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमला बोल दिया. इससे पहले ऐसा ही प्रदर्शन मिस्र की राजधानी काहिरा स्थित अमेरिकी दूतावास पर हुआ था.
चैनल की रिपोर्ट के अनुसार हमले में क्रिस्टोफर के साथ उनके दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए. दूतावास के अन्य मृत कर्मी की राष्ट्रीयता की पहचान नहीं हो पाई है. हमले से कुछ समय पहले ही राजदूत बेंगाजी के दौरे पर आए थे.
लीबिया की सुप्रीम सिक्योरिटी कमेटी के प्रवक्ता अब्दुल-मोनेम अल-हुर ने कहा, 'संघर्ष में एक विभागीय अमेरिकी नागरिक मारा गया और कई घायल हैं. नजदीक के खेतों से इमारत पर राकेट दागे गए. दूतावास के बाहर लीबिया की सेना एवं सशस्त्र सेनाओं में भयंकर संघर्ष चल रहा है.' अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि संघर्ष में 'विभाग का एक सदस्य' मारा गया.