पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में अमेरिकी ड्रोन हमले में छह तालिबान आतंकवादी मारे गए. पाकिस्तान सरकार ने इस हमले को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया है.
उत्तरी वजीरिस्तान के शवाल इलाके के एक परिसर और एक वाहन पर किए गए ड्रोन हमले में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं. पिछले कुछ महीनों में वहां कई ड्रोन हमले किये गये हैं. अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए द्वारा निर्देशित जासूसी विमान ने एक परिसर और वाहन पर दो मिसाइलों से हमला किया.
अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि ड्रोन ने आतंकवादियों के ठिकाने को निशाना बनाया था जहां तालिबान कमांडर हाफिज गुल बहादुर के समर्थक जुटे हुए थे. मरने वालों में कुछ उज्बेक आतंकवादी भी शामिल हैं.
बहादुर के लड़ाके अक्सर पड़ोसी अफगानिस्तान में अमेरिकी और विदेशी सैनिकों को निशाना बनाते हैं. पाकिस्तान सरकार ने ड्रोन हमले का जोरदार विरोध किया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोअज्जम खान ने एक संक्षिप्त वक्तव्य में कहा कि पाकिस्तान लगातार कहता रहा है कि ये हमले उसकी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन हैं.