पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में शनिवार को अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से खबर दी है कि अमेरिकी ड्रोन विमानों ने अफगानिस्तान की सीमा से सटे उत्तरी वजीरिस्तान के दाता खेल इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों को ले जा रहे एक वाहन पर दो मिसाइलें दागीं.
यह हमला ऐसे समय अंजाम दिया गया है जब पाकिस्तान की विदेश मंत्री अमेरिका की यात्रा पर हैं. पाकिस्तान में 2012 में यह ड्रोन हमले की 29वीं घटना है. इस साल ऐसे हमलों में अब तक 213 लोग मारे जा चुके हैं.