scorecardresearch
 

ओबामा और रोमनी के बीच कांटे की टक्‍कर

अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव के शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद राष्‍ट्रपति बराक ओबामा अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी से आगे निकल गए हैं. ताजा रुझानों के मुताबिक कुल 270 इलेक्‍टोरल मतों में से ओबामा के पक्ष में 79 और रोमनी के पक्ष में 71 मत गए हैं.

Advertisement
X
बराक ओबामा और मिट रोमनी
बराक ओबामा और मिट रोमनी

अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव के शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद राष्‍ट्रपति बराक ओबामा अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी से आगे निकल गए हैं. ताजा रुझानों के मुताबिक कुल 270 इलेक्‍टोरल मतों में से ओबामा के पक्ष में 79 और रोमनी के पक्ष में 71 मत गए हैं.

Advertisement

ओबामा के पक्ष में एक बात यह जाती है कि जहां उनकी पार्टी का वर्चस्‍व है वहां ओबामा रोमनी से काफी आगे हैं. जबकि जिन राज्‍य को स्विंग स्‍टेट माना जाता है उनमें भी इस बार स्विंग काफी कम देखने को मिल रही है.

वेरमोंट से ओबामा को 3 इलेक्‍टोरल वोट मिले, जबकि रोमनी ने कैंटुकी के 8 इलेक्‍टोरल वोट पर किया कब्‍जा. वेरमोंट की सीनेट सीट निर्दलीय उम्‍मीदवार बर्नी सैंडर्स ने जीती, जबकि गवर्नर का चुनाव डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवार पीटर शुमलिन की झोली में गई. इस तरह से वेरमोंट पर ओबामा का कब्‍जा हुआ जबकि रोमनी ने वर्जीनिया, इंडियाना और कैंटुकी में जीत हासिल की.

मिट रोमनी ने वेस्‍ट वर्जिनिया और यहां के पांचों इलेक्‍टोरल वोटों पर कब्‍जा किया. यहां राष्‍ट्रपति बराक ओबामा से ज्‍यादा मिट रोमनी का वर्चस्‍व पहले से ही है.

Advertisement
Advertisement