scorecardresearch
 

पाकिस्तान में मौजूद अमेरिकियों के लिए अलर्ट जारी

पाकिस्तान में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने यहां रह रहे अमेरिकियों के लिए एक अलर्ट जारी किया है. खासकर राजधानी इस्लामाबाद में रहने वाले अमेरिकियों से सावधान रहने व सार्वजनिक समारोहों से दूर रहने के लिए कहा गया है.

Advertisement
X
पाकिस्तान
पाकिस्तान

पाकिस्तान में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने यहां रह रहे अमेरिकियों के लिए एक अलर्ट जारी किया है. खासकर राजधानी इस्लामाबाद में रहने वाले अमेरिकियों से सावधान रहने व सार्वजनिक समारोहों से दूर रहने के लिए कहा गया है.

Advertisement

पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने रविवार को एक चेतावनी जारी कर कहा था कि इस्लामाबाद पर आतंकवादी हमले की सम्भावना है. इसके बाद अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए यह अलर्ट जारी किया.

अबु हमजा समेत 5 आतंकी अमेरिका प्रत्यर्पित
अलर्ट में कहा गया है कि इस्लामाबाद के रेड जोन इलाके व शहर के पांच सितारा होटलों सहित मुख्य सरकारी प्रतिष्ठानों को हमलों में निशाना बनाया जा सकता है.

अमेरिकी दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास सभी अमेरिकी नागरिकों को इन इलाकों से दूर रहने व सतर्क रहने, सार्वजनिक समारोहों में न जाने व पाकिस्तान में रहने के दौरान सावधानी बरतने की सलाह देता है.

यह बीते एक महीने में पाकिस्तान में अमेरिकियों के लिए जारी किया गया दूसरा अलर्ट है. इससे पहले अमेरिका में बनी एक इस्लाम-विरोधी फिल्म के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों के दौरान सम्भावित हमलों के खतरे के मद्देनजर अमेरिकीयों से सावधान रहने को कहा गया था.

Advertisement
Advertisement