अमेरिका के विस्कोन्सिन के एक गुरूद्वारे में गोलीबारी करने वाले हमलावर वेड माइकल पेज के शरीर पर टैटू बने हुए थे जिनमें गुप्त नस्लीय कोड और प्रतीक थे जो उसके श्वेत उन्मादी विचारों का स्पष्ट संकेत है.
पेज (41) ने बीते रविवार को ओक क्रीक गुरूद्वारे में गोलीबारी कर छह लोगों की हत्या कर दी थी. एक सुरक्षा बल की जवाबी कार्रवाई में यह हमलावर खुद मारा गया था.
‘एंटी-डिफेमेशन लीग’ :एडीएल: की सह-निदेशक मर्लिन मायो ने बताया कि पेज की बांह पर कई टैटू बने हुए थे और इनमें कुछ नस्लीय कोड और प्रतीक छिपे हुए थे, जो उसके श्वेत उन्मादी विचारों का प्रकटीकरण कर रहे थे. एडीएल अमेरिका में नस्लवाद से जुड़े मामलों में विवरण एकत्र करने का काम करता है.
मर्लिन ने कहा, ‘प्रतीक इस सभ्यता (उन्मादी) का महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह दर्शाता है कि आप एक नस्ल आधारित मुहिम के हिस्सा हैं.’ पेज के गर्दन के नीचे दाहिनी बांह पर टैटू बना था, जिसमें ‘838’ लिखा हुआ था. मर्लिन का कहना है कि यह संख्या इस बात का संकेत है कि कोई व्यक्ति एक उन्मादी मुहिम का हिस्सा है.