scorecardresearch
 

कोलंबिया की सेना पर अमेरिका का नियंत्रण: बोलीविया

बोलीविया के राष्ट्रपति ईवो मोरालेस ने अमेरिकी सेना पर कोलंबिया की सशस्त्र सेना को अपने नियंत्रण में रखने और इस देश में उसका एक सैन्य अड्डा होने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
ईवो मोरालेस
ईवो मोरालेस

बोलीविया के राष्ट्रपति ईवो मोरालेस ने अमेरिकी सेना पर कोलंबिया की सशस्त्र सेना को अपने नियंत्रण में रखने और इस देश में उसका एक सैन्य अड्डा होने का आरोप लगाया है.

Advertisement

हाल ही में अमेरिका ने आंकड़े जारी कर कहा था कि बोलीविया और पेरु मादक पदार्थ ‘कोकेन’ के उत्पादन में दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया से आगे निकल गये हैं. मोरालेस की प्रतिक्रिया इसी पर थी.

कोका उत्पादन करने वालों के संघों को राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा, ‘कोलंबिया में मादक पदार्थों की समस्या को कमतर आंका जा रहा है क्योंकि वहां अमेरिकी सैन्य अड्डा है और कोलंबिया की सशस्त्र सेना पर अमेरिका का नियंत्रण है.’

उन्होंने कहा कि वाशिंगटन उन देशों की ही प्रशंसा करना चाहता है जहां उसे अपना सैन्य अड्डा बनाने की मंजूरी मिल चुकी हो. हालांकि कोलंबिया में अमेरिकी सैन्य अड्डा नहीं है लेकिन वहां अमेरिकी सेना की बड़ी भागीदारी है.

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, बोलीविया में 31 हजार हैक्टेयर भूमि पर कोका का उत्पादन किया जाता है जबकि बोलीविया का कानून इससे आधे से
कम भूमि पर कोका उत्पादन की अनुमति देता है.

Advertisement
Advertisement