scorecardresearch
 

मिस्र के सैन्य नेतृत्व में बदलाव का पूर्वानुमान थाः अमेरिका

मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी द्वारा रक्षामंत्री हुसैन तांतावी को बर्खास्त किए जाने को मिस्र का आंतरिक मामला करार देते हुए अमेरिका ने कहा है कि उसे मिस्र के सैन्य नेतृत्व में बदलाव का पूर्वानुमान था.

Advertisement
X
जे कार्नी
जे कार्नी

मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी द्वारा रक्षामंत्री हुसैन तांतावी को बर्खास्त किए जाने को मिस्र का आंतरिक मामला करार देते हुए अमेरिका ने कहा है कि उसे मिस्र के सैन्य नेतृत्व में बदलाव का पूर्वानुमान था.

Advertisement

व्हाइट हाउस, विदेश मंत्रालय और पेंटागन के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि उन्हें बदलाव का पूर्वानुमान तो था, लेकिन इसके समय की जानकारी नहीं थी.

गौरतलब है कि बीते रविवार को मिस्र के नये राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी ने फील्ड मार्शल हुसैन तांतावी को बर्खास्त कर दिया था. तांतावी न केवल अमेरिका के करीबी थे, बल्कि वह देश की सेना के शक्तिशाली प्रमुख थे.

अमेरिका ने इस घटनाक्रम को मिस्र का आंतरिक मामला करार दिया लेकिन मिस्र के साथ समान रिश्ता जारी रखने की भी आशा जताई.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे थे कि राष्ट्रपति मुरसी नये रक्षा दल को नियुक्त करने के लिए सेना के साथ समन्वय स्थापित करेंगे. हम कई साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिस्र के असैन्य और सैन्य नेताओं के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे.’

Advertisement

कार्नी ने कहा कि खास तौर पर हम राष्ट्रपति मुरसी और सेना की मदद करने के लिए तैयार हैं. मिस्र की आर्थिक एवं सुरक्षा चुनौतियों पर ध्यान देने के लिए मिस्र की सेना और असैन्य नेतृत्व से अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए जोर देते हुए उन्होंने आशा जताई कि मुरसी की घोषणाएं मिस्र की जनता के हितों को पूरा करेंगी और अपने पड़ोसी मुल्कों के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखेंगी.

उधर, पेंटागन के प्रवक्ता जार्ज लिटिल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वे मिस्र के साथ आगे भी मजबूत रिश्ते बनाए रखने में सक्षम होंगे.

Advertisement
Advertisement