scorecardresearch
 

परमाणु मुद्दे पर वार्ता के लिए अमेरिका, ईरान सहमत!

अमेरिका के समाचार पत्र 'द न्यूयार्क टाइम्स' ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम से सम्बंधित मुद्दे के समाधान के लिए दोनों देश आपस में बातचीत करने के लिए तैयार हो गए हैं.

Advertisement
X
मोहम्मद अहमदिनेजाद
मोहम्मद अहमदिनेजाद

अमेरिका के समाचार पत्र 'द न्यूयार्क टाइम्स' ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम से सम्बंधित मुद्दे के समाधान के लिए दोनों देश आपस में बातचीत करने के लिए तैयार हो गए हैं.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 'द न्यूयार्क टाइम्स' ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन के अधिकारी के हवाले से लिखा है कि जनवरी 2009 में ओबामा के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही अमेरिका और ईरान के अधिकारियों के बीच इस मुद्दे पर गोपनीय वार्ता हो रही थी, जिसके परिणामस्वरूप यह सहमति बनी है.

यह खबर ऐसे समय में आई है जबकि दो दिन बाद ओबामा और उनके रिपब्लिकन प्रत्याशी मिट रोमनी के बीच राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के बोका रैटन में तीसरे व अंतिम दौर की बहस होनी है.

रोमनी ने अपने चुनाव प्रचार में ओबामा प्रशासन की विदेशी नीति पर कई सवाल उठाए हैं.

Advertisement
Advertisement