scorecardresearch
 

गुरुद्वारा गोलीकांड: ओबामा ने की मनमोहन से बात

अमेरिका में विस्कॉन्सिन गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी के तीन दिन बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को फोन कर शोक प्रकट किया और अमेरिकी लोगों की ओर से एकजुटता प्रदर्शित की.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

अमेरिका में विस्कॉन्सिन गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी के तीन दिन बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को फोन कर शोक प्रकट किया और अमेरिकी लोगों की ओर से एकजुटता प्रदर्शित की.

Advertisement

ओबामा ने बुधवार सुबह प्रधानमंत्री से बात की. व्हाइट हाउस के मुताबिक ओबामा ने कहा, 'मैं विस्कॉन्सिन गुरुद्वारे में हुए हमले के शिकार लोगों के प्रति शोक जताता हूं. इस हमले में भारतीय मूल के लोगों के साथ अमेरिकी लोग भी मारे गए. मैं उनके प्रति एकजुटता दिखाता हूं.'

ओबामा ने दोहराया कि सिख समुदाय अमेरिका का आवश्यक व जीवंत हिस्सा है. उन्होंने कहा कि वह इस बात को समझते हैं कि गोलीबारी की घटना बहुत त्रासदीपूर्ण है. एक पूजास्थल पर यह घटना हुई इसलिए यह और भी त्रासदीपूर्ण है.

वहीं भारतीय प्रधानमंत्री ने भी उनके पास आए विभिन्न संदेशों और अमेरिका से मिले सहयोग तथा स्थानीय पुलिस विभाग की त्वरित प्रतिक्रिया के प्रति आभार व्यक्त किया.

व्हाइट हाउस से जारी वक्तव्य में कहा गया, 'दोनों नेताओं ने अपने देशों की बहुलवाद, धार्मिक स्वतंत्रता, पूजा की स्वतंत्रता के साझा मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.'

Advertisement

विदेश विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने कहा, 'हम विदेश विभाग के रूप में अपने माध्यमों के जरिए यहां भारतीय दूतावास में वहां के अधिकारियों व दिल्ली में हमारे दूतावास के अधिकारियों से सम्पर्क बनाए हुए हैं.'

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी अपने भारतीय समकक्ष एस.एम. कृष्णा को फोन कर शोक व्यक्त किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement