scorecardresearch
 

अब 10 नवंबर को मनाया जाएगा 'मलाला डे'

पाकिस्तान की बालिका शिक्षा की हिमायती यूसुफजई मलाला के सम्मान में 10 नवंबर को दुनिया भर में ‘मलाला दिवस’ के रूप में मनाये जाने के आह्वान के साथ संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने इस किशोरी की साहसिक कोशिशों के प्रति समर्थन जताया है.

Advertisement
X
मलाला
मलाला

पाकिस्तान की बालिका शिक्षा की हिमायती यूसुफजई मलाला के सम्मान में 10 नवंबर को दुनिया भर में ‘मलाला दिवस’ के रूप में मनाये जाने के आह्वान के साथ संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने इस किशोरी की साहसिक कोशिशों के प्रति समर्थन जताया है.

Advertisement

मून ने मलाला को प्रत्येक बालिका की शिक्षा का ‘वैश्विक प्रतीक’ करार दिया.

वैश्विक शिक्षा मून के विशेष दूत एवं पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री गार्डन ब्राउन ने कहा है कि 10 नवंबर को मलाला दिवस घोषित किया गया है. गौरतलब है कि एक महीने पहले तालिबान ने मलाला पर गोली चलाई थी. पाकिस्तान में बालिका शिक्षा के लिए अभियान चलाने को लेकर मलाला के खिलाफ यह हमला किया गया था.

Advertisement
Advertisement